बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने एक बार फिर अवैध निर्माण पर सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर एक्शन को अंजाम दिया। इस बार बीडीए की कार्रवाई भोजीपुरा थाना क्षेत्र में देखने को मिली, जहां चार बिल्डरों द्वारा अवैध रूप से बसाई जा रही कालोनियों को बुलडोजरों से ध्वस्त कर दिया गया।
इस अभियान में जिन बिल्डरों के निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया, उनके नाम हैं – बाबर, इरशाद, रियासत और कौशल। ये सभी बिना किसी वैध अनुमति और नियमों को ताक पर रखकर कालोनियां बसा रहे थे। बीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बीडीए अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। अब तक 100 से अधिक अवैध कालोनियों को बसने से पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है। बीडीए लगातार निगरानी रख रहा है कि कोई भी बिल्डर नियमों की अनदेखी कर लोगों को गुमराह न कर सके। बीडीए ने आम जनता को भी सचेत किया है कि वे अनाधिकृत कालोनियों में मकान या दुकान न खरीदें। ऐसे निर्माण न केवल अवैध हैं, बल्कि भविष्य में आर्थिक और कानूनी नुकसान का कारण बन सकते हैं। बीडीए का साफ कहना है कि शहर में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना नक्शा पास कराए और नियमों का पालन किए बिना कोई भी कॉलोनी बसाई गई तो उसे जमींदोज कर दिया जाएगा