बरेली में थाना बिथरी चैनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्र में लगातार हो रही लूट और छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।पुलिस नें ग्राम अमगांव के पास चेकिंग के दौरान हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव के पास संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया, जिस पर उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, एक लूटा गया मोबाइल फोन, सोने के आभूषण (कीमत करीब 50 हजार रुपये), नकद और लूट में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।पुलिस पूछताछ में शाहरुख और बबलू दोनों ने इलाके में लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। दोनों को न्यायालय के समस्त पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
© 2024 hindunewsofindia.com