लखनऊ/ बरेली। यूपी में बरेली के रहने वाले आमिर नामक तस्कर से लखनऊ पुलिस ने 1.97 लाख की नकली करेंसी बरामद की है। मालदा, पश्चिमी बंगाल के सरगना नजमुल खान उर्फ राजन ने 500-500 के 394 के नकली नोटों की सप्लाई आमिर को दी थी, जिसे बरेली के जुम्मा खां तक पहुंचाया जाना था। आमिर के तार इंटरनेशनल रैकेट से जुड़े होने की आशंका है। एसटीएफ व दूसरी एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं।
लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार, जाली करेंसी की खेप के साथ दबोचा गया बरेली के आंवला कस्बे में वार्ड-3 खेड़ा निवासी यामीन का बेटा है। लखनऊ पुलिस को सूचना मिली थी नकली नोट लखनऊ के रास्ते बरेली ले जाने वाले हैं। पता होते ही पुलिस टीमों ने इंस्पेक्टर कोतवाली चारबाग के नेतृत्व में घेराबंदी कर तस्कर आमिर पर शिकंजा कस दिया। पूछताछ में पता लगा कि 1.97 लाख की नकली करेंसी पश्चिमी बंगाल के मालदा से लाई गई थी, जिसे बरेली के दूसरे तस्कर जुम्मा तक पहुंचाया जाना था। मालदा का तस्कर सरगना नजमुल खान उर्फ राजन वहां स नकली नोट देश के विभिन्न हिस्सों में भिजवाता है।
पाकिस्तान, बांग्लादेश से नकली करेंसी भारत में भेजे जाने का भी कई बार खुलासा हो चुका है। सुरक्षा एजेंसियां जाली करेंसी रैकेट पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही हैं। जाली करेंसी ही नहीं, सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी को लेकर भी एजेंसियां चिंतित हैं। ड्रग्स और नकली नोटों की तस्करी में नेपाल सीमा के इस्तेमाल की जानकारियां कई बार सामने आ चुकी हैं। आमिर के पकड़े जाने के बाद पुलिस और एसटीएफ बंगाल के नजमुल खान और बरेली के जुम्मा की तलाश में जुट गई हैं। बता दें कि देश में नकली करेंसी पकड़े जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।