बरेली। जुलाई माह की 11 तारीख से पवित्र सावन माह शुरू होने जा रहा है और बरेली पुलिस ने जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर अभी से व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर बरेली का अतीत थोड़ा पुलिस के लिए सिरदर्द रहा है, इसलिए तेजतर्रार एसएसपी अनुराग आर्या ‘सावन प्लान’ में पुलिस के स्तर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहे। कांवड़ यात्रा के दौरान बरेली में तनातनी और टकराव की घटनाओं से सबक लेते हुए आईपीएस अनुराग ने खास प्लान में जुटे नजर आ रहे हैं। इसमें एक ओर जहां पुलिस सभ्रांत नागरिकों की मदद लेती नजर आ रही है, वहीं खुराफातियों की निगरानी के साथ भीड़ एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर भी जोरदार कवायद करने में जुट गई है।
2025 में मनभावन सावन की कहानी
जानकारों के अनुसार, इस बार सावन की माह की शुरूआत 11 जुलाई से होने जा रही है। जुलाई महीने में सावन सोमवार 14, 21 एवं 28 जुलाई को पड़ेंगे, तो सावन का आखिरी सोमवार अगस्त की 4 तारीख को होगा। 2025 में सावन 30 दिन का होगा। इस दौरान हर सोमवार को शिवालयों में भगवान भोले के जलाभिषेक को भक्त कांवड़ियों का सैलाब उमड़ता है। इसे देखते हुए एसएसपी बरेली अनुराग आर्या ने पहले से ही सभी थाना प्रभारियों को भीड़ मैनेजमेंट एवं ट्रैफिक प्लान को लेकर जरूरी होमवर्क में जुटा दिया है। 09 अगस्त को सावन पूर्णिमा के साथ यह पावन महीना समाप्त होगा। इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा।
पुलिस तैयार कर रही खुराफातियों की कुंडली
सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए पहले से ही खुराफातियों की पहचान की जा रही है। बीते सालों में जिन लोगों की भूमिका संदिग्ध रही है, पुलिस उनके इतिहास की जांच कर रही है। हर थाने में कांवड़ सेल का गठन किया जा रहा है, जो विशेष रूप से कांवड़ यात्रा से जुड़े आयोजनों, रूट, और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेगा।
हर गांव–कस्बे से निकलने वाली कांवड़ पर नजर
बरेली जिले के गांवों, कस्बों और नगर से हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर निकलते हैं। ये जत्थे बदायूं जिले के कछला घाट से पवित्र गंगाजल भरकर बरेली के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। हर सोमवार को इन कांवड़ियों का सैलाब सड़कों पर उमड़ता है। इसे देखते हुए प्रशासन रूट मैनेजमेंट, भीड़ नियंत्रण और यातायात डायवर्जन की मजबूत रणनीति तैयार कर रहा है।
डिजिटल वालंटियर्स करेंगे अफवाहों पर नजर
फर्जी सूचनाओं और सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए हर थाने में डिजिटल वालंटियर्स की टीमें सक्रिय की जा रही हैं। ये टीमें असामाजिक तत्वों पर डिजिटल निगरानी रखेंगी और जरूरत पड़ने पर प्रशासन को अलर्ट करेंगी।
सभ्रांत नागरिकों की मदद लेगी पुलिस
हर थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र के कम से कम 10 सभ्रांत नागरिकों के साथ नियमित संवाद बनाकर यात्रा से जुड़ी जानकारियां जुटाने और सामुदायिक समन्वय बनाने का निर्देश दिया गया है। यह प्रयास दो समुदायों के बीच संभावित तनाव को समय रहते नियंत्रित करने में मदद करेगा।
शिवालयों की होगी CCTV से निगरानी
बरेली के प्रमुख शिवालयों में CCTV कैमरे लगाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। पुलिस पुजारियों और मंदिर समितियों से लगातार संपर्क बनाए हुए है। संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और पूर्व विवादित क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी।
एसएसपी अनुराग आर्या का संदेश विशेष
एसएसपी अनुराग आर्या ने अपने संदेश में कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जरूरी तैयारियां शुरू करा दी गई है। कांवड़ सेल बनाया जा रहा है। साथ ही ट्रैफिक एवं भीड़ मैनेजमेंट को लेकर भी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।