बरेली। यूपी के बरेली में नागरिकों ने घेराबंदी कर अन्नू अनवार नामक मांस तस्कर को पकड़ा है, जो गौवध के बाद उनके अवशेष अलग-अलग स्थानों पर फेंका करता था। हिन्दू नाम का युवक मुस्लिम समुदाय से जुड़ा निकला है। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गुस्साए हिन्दू संगठन उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं।
हाल के दिनों में बरेली जिले के अंदर गौवंशीय पशुओं के वध और उनके अवशेष जगह-जगह फेंके जाने के कई मामले सामने आ चुके थे। ऐसा ही थाना किला इलाके में हो रहा था मगर नागरिकों की मदद से गायों का दुश्मन अन्नू अनवार कानून के शिंकेज में फंस गए। आजाद हिन्दू सेना के अध्यक्ष एवं बरेली के प्रमुख हिन्दूवादी नेता अमित राठौर ने ‘HNI’ को बताया कि किला का रहने वाला अन्नू अनवार क्षेत्र में गायों का वध करने के बाद उनके अवशेष फेंकने आया था।
किला क्षेत्र में जब वह बोरे में भरकर अवशेष फेंक रहा था तो नागरिकों ने उसे देख लिया और उसकी घेराबंदी कर ली। सूचना मिलते ही आजाद हिन्दू सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। मामले की सूचना थाने दी गई तो पुलिस तुरंत मौके पर आ पहुंची और अन्नू अनवार को हिरासत में ले लिया। हिन्दूवादी नेता अमित राठौर का कहना है कि देखने में अवशेष कई गायों के लग रहे थे। अन्नू अनवार न जाने कब से गौवंश की हत्या करता आ रहा था। गिरोह से और भी लोगों के जुड़े होने की आशंका है।
पुलिस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि थाना किला में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। हिन्दू जागरण मंच (युवा) जिलाध्यक्ष हिमांशु पटेल, हिन्दूवादी नेता अरविंद पटेल, तरुण गुप्ता, देवेन्द्र भाष्कर ने कहा है कि बरेली में गौवंश की हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है। इसके पीछे संगठित गिरोह का हाथ लगता है। पुलिस ऐसे अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(एनएसए) के अनुसार कार्रवाई करे, ताकि गौवध पर अंकुश लगाया जा सके।