बरेली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के महानगर मंत्री आनंद कटेरिया के साथ जातिसूचक टिप्पणी और मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर संगठन में जबरदस्त आक्रोश है।आनंद कटेरिया का आरोप है कि 14 जून को वह कॉलेज गेट के पास खड़े थे। तभी समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, अनिकेत शर्मा उर्फ लल्ला और एबीवीपी से निष्कासित निखिल राजपूत अपने 15-20 साथियों के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि अविनाश मिश्रा ने कथित तौर पर कहा, “दलित होकर तुम छात्र राजनीति करोगे, नेता बनोगे?” इतना ही नहीं, तमंचा लहराते हुए धमकी दी कि अगर राजनीति करोगे तो जान से मार देंगे। इसके बाद गाली-गलौज शुरू कर दी।जब आनंद कटेरिया ने इसका विरोध किया तो सभी ने उनके साथ मारपीट की। इस पूरे घटनाक्रम के बाद एबीवीपी में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है।इस मामले को लेकर गुरुवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बारादरी थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। एबीवीपी का आरोप है कि मारपीट और जातिसूचक टिप्पणी के मामले में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी को लेकर संगठन के करीब 50 कार्यकर्ता थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की।
© 2024 hindunewsofindia.com