बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र के दीपपुर तिराहा गांव में मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बिजेंद्र के रूप में हुई है। हादसे के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है।ग्रामीणों के मुताबिक, जब बिजेंद्र मोबाइल चार्ज करने के लिए बोर्ड में चार्जर लगा रहा था तभी उसे जोरदार करंट लगा। झटका इतना तेज था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करंट फैलने से आसपास मौजूद कई अन्य लोगों को भी हल्का करंट महसूस हुआ।हादसे के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि सूचना के बावजूद बिजली विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
© 2024 hindunewsofindia.com