बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के पस्तौर गांव में रहने वाले जानकी प्रसाद के घर पर शुक्रवार रात ऐसा कहर टूटा कि हर कोई सिहर उठा। बेटी के जन्मदिन की खुशियां मनाकर लौट रहा उनका परिवार एक पल में उजड़ गया। रास्ते में हुए एक हृदयविदारक हादसे में पत्नी प्रीति देवी (35) और 10 वर्षीय मासूम बेटा प्रशांत राजपूत हमेशा के लिए साथ छोड़कर चले गए।
जानकारी के अनुसार, जानकी प्रसाद अपनी पत्नी प्रीति और बेटे प्रशांत के साथ बाइक पर सवार होकर साढ़ू विजय के घर नूरपुर (थाना विशारतगंज ) से बेटी का जन्मदिन (Birthday) मनाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे कोनी मोड़ के पास पहुंचे, जानकी प्रसाद लघुशंका के लिए उतरे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आए एक बेकाबू टैंकर ने उनकी बाइक को रौंद दिया। जोरदार टक्कर में प्रीति और प्रशांत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकी प्रसाद की हृदयविदारक चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और टैंकर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना सीबीगंज पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। हादसे से पूरा गांव गमगीन है।
मजदूरी करके परिवार पाल रहे जानकी प्रसाद ने भर्राई आवाज में कहा, “हंसता खेलता परिवार था, प्रीति पूरे घर को स्नेह से चलाती थीं। किसे पता था कि जन्मदिन से लौटते वक्त हमारा घर इस कदर उजड़ जाएगा…” उनकी बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आईं।
हादसे की जांच जारी है, मगर इस दुखद घटना ने एक हंसते-खेलते परिवार से उसकी खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं।